एसडीओपी और टीआई ने सेंधवा शहर के गुंडों की थाने में लगाई क्लास
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से नगर पालिका चुनाव संपन्न कराने की, की दिलवाई शपथबड़वानी 03 जनवरी 2022/आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुए एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की थाना पर परेड कराकर, वर्तमान में वह क्या काम कर रहे हैं इसको चेक करने के निर्देश दिए है।
एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन के पालन में टीआई राजेश यादव ने कार्य करते हुए आज थाना क्षेत्र के 22 गुंडा बदमाशों को थाने पर हाजिर कराया और हाजिर करा कर प्रत्येक गुंडा बदमाश वर्तमान में क्या काम कर रहा है उसकी जानकारी ली एवं साथ ही उनके अपराधिक रिकार्ड का अपडेट भी लिया गया। गुंडों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा एट्रोसिटी जैसे कई अपराध दर्ज होना पाए गए हैं। इन सभी को हिदायत दी गई कि वर्तमान नगर पालिका चुनाव में यदि शांति भंग करने की कोशिश की तो इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं सभी गुंडों को नगर पालिका चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने की शपथ भी दिलवाई गई। गुंडों की परेड के दौरान एसडीओपी श्री कमल सिंह चैहान, टी आई राजेश यादव सहित स्टाफ उपस्थित रहा। टी आई राजेश यादव ने बताया कि नगर पालिका चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए समय-समय पर गुंडे बदमाश एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई धारा 107,116, धारा 110 सीआरपीसी एवं जिला बदर , एन एस ए की कार्रवाई जारी रहेगी