मंदसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र
मंदसौर गांधी चौराहा पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी एवं जयस आदिवासी संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया मंदसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र दिनांक 30 दिसंबर 2022 को ग्राम अलावदाखेड़ी में हुई मारपीट के संबंध में दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला किया गया था जिनमें सिमुन भील तथा उसके पिता पारूलाल भील को गंभीर चोट आई थी ,जिन्हें प्रारंभिक उपचार के साथ उदयपुर रेफर कर दिया गया था। घायल पारुलाल भील की पत्नी रसीली बाई के बताए अनुसार ग्राम के ही निवासी दशरथ सिंह के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर लाठी से जानलेवा हमला किया गया था।
घटना में मात्र एक ही आरोपी बताया गया था जो आरोपी दशरथ सिंह राजपूत के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। फरियादी ने जानलेवा हमले की बात बताई थी अतः धारा 307 294 भारतीय दंड विधान एवं 3(1)द ,3(1)ध, 3(2)v एसटी एससी एक्ट की एफ आई आर दर्ज कर विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह द्वारा की गई। आरोपी को भी गिरफ्तार करके आलाजरब जप्त कर लिया गया है । आज प्राप्त सूचना अनुसार घायल सिमून भील की मृत्यु हो गई है। अतः नियमानुसार प्रकरण में धारा वृद्धि कर अग्रिम अन्वेषण किया जाएगा।
More Stories
अन्नदाता बनेंगे अब उर्जा दाता ,मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड ने गणतंत्र दिवस के दिन 68 प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, अधिवेशन व अन्य कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा कृषक योगेश कारोले को ₹25000 रुपए की नगद राशि एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया