अनूपपुर इंदौर धार भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ रोजगार

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प आयोजित

राजगढ 20 फरवरी, 2024
मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान भर्ती कैंप का आयोजन मंगलवार को जनपद पंचायत खिलचीपुर में किया गया। जिसमें 20 यूवाओं ने पंजीयन कराया। साथ ही 5 युवाओं का चयन हुआ। अगला कैम्प का आयोजन 21 फरवरी को आजीविका भवन नई तहसील के पास ब्यावरा में प्रात 11 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा।

चयनित युवाओं को GDX ट्रेनिंग सेंटर परीचीक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र – ग्वालियर, इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर में 13500 से 17000 रूपये तक के वेतन पर परमानेंट नौकरी एवं पीएफ पेशन, बीमा, मेडिकल, सालाना वेतनवर्दी, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दि जाएगी।

इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10वी पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 52 से 90 किलो, एवं सुपरवाइजर हेतु स्नातक कम्प्यूटर, उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी. वजन 60 से 90 किलो हो वे अपनी 10 वीं पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो एवं चयनित उम्मीदवार के लिए 250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस लेकर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है. अधिक से जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी जी.डी.एक्स ट्रेनिंग सेन्टर नोएडा श्री राजेन्द्र सरगरा मो.न. 9289153551, 9799414022 सम्‍पर्क कर सकते है।

About The Author

Related posts