- बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें- अपर कलेक्टर
कबीर मिशन समाचार सीहोर
सीहोर।मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत सीहोर विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाईजरों की आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने कहा कि सभी बीएलओ फोटो निर्वाचक नामावली के कार्य पूरी गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ अनिवार्य रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी मृत व्यक्ति का नाम न हो, यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रारंभिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इस दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य पूरी सतर्कता के साथ किया जाए। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी ऐसे व्यक्ति का नाम न हो, जिसकी मृत्यु हो गई हो। साथ ही फॉर्म 7 के माध्यम से ऐसे मतदाता, जिनका नाम एक से अधिक जगह पर दर्ज है, तो उसे हटाने की कार्रवाई करें। फॉर्म 8 भरकर मतदाता वोटर आईडी कार्ड में त्रुटियों का संशोधन भी इस दौरान करा सकते हैं। साथ ही लंबित प्रकरणों की तत्काल निराकरण किया जाये।
उन्होंने कहा कि एक परिवार के सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र एवं एक पार्ट पर हो। मतदान केंद्र की दूरी दो किलोमीटर से अधिक न हो और एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न हो, यह भी सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन युवाओं की उम्र एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जो युवा एक अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से अपना आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।