कबीर मिशन समाचार सीहोर
अनिल परमाल/सीहोर। “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” की थीम पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी आमजन से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि जिले की सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जहां भी कचरा जमा है, उन सभी स्थानों की साफ सफाई की जाएगी।
इसके साथ सभी शासकीय कार्यालयों की साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने सभी आमजन से अपील की है कि, सभी अपने घरों, दुकानों, गलियों, कार्यस्थल एवं अपने निवास क्षेत्र में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता के लिए आयोजित गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें एवं अपने नगर अपने गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाएं।