कबीर मिशन समाचार। सीहोर- से संजय सोलंकी की रिपोर्ट
कोविड वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज का महाअभियान 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके चंदेल ने जानकारी दी कि अभियान चिन्हित टीकाकरण सत्रों पर आयोजित किया जाएगा। पात्र नागरिकों को मोबीलाइज करने के निर्देश समस्त एएनएम, आशा तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमले को जारी किए गए है। महाअभियान के दौरान 27 जुलाई को जिले में 23 हजार 955 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिले में बीते तीन सप्ताह से कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों को संख्या में निरंतर ईजाफा हो रहा है। कोविड से बचाव के लिए संपूर्ण टीकाकरण के अंतर्गत प्रीकॉशन डोज लगाया जाना जरूरी है। वैक्सीन के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही बचाव है। जिले में वर्तमान में कोविड के 44 एक्टिव केस है तथा प्रतिदिन पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि हो रही है।
डॉ.चंदेल ने बताया कि कोविड-19 महाअभियान दिवसों में संस्थागत सत्र स्थलों के साथ-साथ पहुंचविहीन क्षेत्रों मंजरे, टोले, घुमक्कड़ आबादी, सघन वनग्रामों, ईंट भट्टों, बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में मोबाईल टीमों के माध्यम से पात्र नागरिकों को निःशुल्क कोविड टीकाकरण होगा।
कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के दौरान नागरिकों को प्रिकॉशन डोज दिए जाने हेतु विशेष कैम्पों बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कालेज, धार्मिक यात्राओं के मार्ग, औद्योगिक केन्द्र, शासकीय कार्यालयों, अन्य विशेष स्थलों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाने के लिए समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया है।