कबीर मिशन समाचार सीहोर
आष्टा। बागैर सहित आसपास के क्षेत्र में लगने वाले एथन क्रैकर प्लांट के लिए भू अर्जन संबंधित कार्यवाही को स्थगित करने के लिए क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने कलेक्टर कार्यालय सीहोर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में लिखा गया कि क्षेत्र के किसान कई पीढ़ियों से कृषि कार्य करते आ रहे हैं। हमारे संज्ञान में आया है कि आपके अधीनस्थ न्यायालय मे मैसर्स गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा ग्रीन फील्ड पेट्रोकेमिकल प्लांट की स्थापना के लिए हमारे गांव के निजी भूमि का अधिग्रहण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
उक्त प्रकरण के संबंध में महोदय आपके द्वारा अधिग्रहण कानून 2013 की धारा 4 के अनुसार सामाजिक समाध्यात अध्ययन हेतु दल गठित किया गया है। जिसकी प्रारंभिक बैठक इसी माह अयोजित होना है। हम सभी उक्त प्लांट की स्थापना से प्रभावित होने वाले क्षेत्र के किसान यह मांग करते हैं कि इस हेतु हमारी अत्यंत उपजाऊ भूमि व सिंचित भूमि का अधिग्रहण न किया जावे। तथा गांव की शासकीय भूमि को भी आवश्यक कार्य के लिए छोड़ी जाए और अधिग्रहण से संबंधित कार्यवाही बंद की जाए।