मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
कबीर मिशन समाचार।
सीहोर संजय सोलंकी
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 14 सितंबर से 19 सितंबर तक वाराणसी तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया। सीहोर जिले से गए हुए सभी तीर्थ यात्री 19 सितंबर को सकुशल सीहोर रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों का स्वागत किया गया। तीर्थ यात्रियों ने कहा कि तीर्थ यात्रा के दौरान ट्रेन, बस, भोजन, ठहरने की व्यवस्था उत्तम एवं संतोषजनक रहीं। इसके लिए वाराणसी की तीर्थ यात्रा से आए जिले के सभी तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।