जल जीवन मिशन आमजन के जीवन को बदलने का मिशन है, समय सीमा में करें निर्माण कार्य – सचिव श्री नरहरी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
सीहोर,25 सितम्बर,2024
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट।
सिहोर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री पी नरहरी की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ बैठक में एफएचटीसी के लक्ष्यों एवं उपलब्धियों, 03 वर्ष से अधिक अवधि से लंबित योजनाओं, पुनरीक्षित योजनाओं, 90 से 100 प्रतिशत एवं 70 से 80 प्रतिशत कवरेज वाले ग्रामों, रोड रेस्टोरेशन, हर घर जल रिपोर्टड ग्रामों एवं प्रमाणीकरण ग्रामों, स्कीम इनफॉर्मेशन बोर्ड एवं सोर्स के जियो टेगिंग, सीएम हेल्पाइन की समीक्षा के साथ ही अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया।
बैठक में सचिव श्री नरहरी ने कहा कि जल जीवन मिशन आमजन के जीवन को बदलने का मिशन है और यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी ग्रामों में एफएचटीसी के लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिक समय से कार्य लंबित होने पर संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि समस्याओं का हल ढ़ूढकर उन सभी कार्यों को पूर्ण करें जो अधिक समय से लंबित हैं।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सप्ताह में कम से कम तीन दिन ग्रामों का भ्रमण करें और जल जीवन मिशन के तहत संचालित होने वाले कार्यों की वास्तविक स्थिती की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें 100 प्रतिशत पूर्ण करें ताकि वह ग्राम प्रमाणित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि पानी की मात्रा कम है, उसका सही उपयोग होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पानी के नलों में टोंटी लगी होना अनिवार्य है, जिससे पानी को बचाया जा सके और सही उपयोग किया जा सके।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री केके सोंगरिया ने रोड़ रेस्टोरेशन की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन रोड़ को जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए खोदा गया है, उनकी ठेकेदारों द्वारा समय सीमा में मरम्मत की जाए ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि हर घर नल जल के तहत जिन ग्रामों 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन ग्रामों में उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर योजना प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल शुद्धता अति आवश्यक है जिससे बीमारियों के खतरे को रोका जा सके। इसके साथ ही सचिव श्री नरहरी ने जल निगम के द्वारा प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजना की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री आर के हिरोडि़या, अधीक्षण यंत्री श्री एम सी अहिरवार , जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय कुमार, कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप सक्सेना, जल निगम महाप्रबंधक श्री प्रवीण सक्सेना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।