कबीर मिशन समाचार सीहोर
अनिल परमाल/आष्टा । प्रथम वर्ष मिली अपार सफलता एवं जनता की मांग के बाद सियाराम गरबा उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी सियाराम पैलैस में 4 अक्टूम्बर से 9 अक्टूम्बर 2024 तक 6 दिवसीय सियाराम गरबा उत्सव का आयोजन सियाराम पैलेस सेमनरी रोड पर आयोजित किया जायेगा। आज इसको लेकर गरबा उत्सव समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक के बाद गरबा उत्सव समिति के अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह ठेकेदार ने बताया कि इस वर्ष 6 दिवसीय गरबा उत्सव में प्रतिदिन अलग अलग थीम पर गरबे का आयोजन किया जायेगा। गरबे में महिलाओं,बालिकाएं,पुरुष सज्जित पारंपरिक परिधानों में गरबे का आनन्द लेंगे एवं माँ की भक्ति करेंगे। गरबा उत्सव परिसर में तरह तरह के स्टॉल, केटिंग भी लगाये जायेंगे। महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के लिये गरबा परिसर में सिंगल पुरुष को इंट्री नही दी जायेगी।