कबीर मिशन समाचार सीहोर- अनिल परमार/आष्टा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकसित अटल कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि नपा अमले के साथ पहुंचे, जहां उन्हें कॉलोनी के रहवासी हितग्राहियों ने आवास की शेष किश्तों के बारे में अवगत कराया। जिस पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने महिला समूह को आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित नपा अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाने में कार्य जारी है।
लगभग 1200 पात्र हितग्राहियों का चयन कर डीपीआर कलेक्टर कार्यालय में स्वीकृति हेतु प्रेषित की जा चुकी है, स्वीकृति उपरांत शासन से योजना की राशि प्राप्त होते ही संबंधित हितग्राहियों के बैंक खातों में अतिशीघ्र राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण नगर में एकमात्र अटल कॉलोनी ऐसी कॉलोनी रहेगी, जिसमें प्रकाश, नाली, पाईप लाईन, पार्क जैसी समस्त मूलभूत सुविधाएं नगरपालिका द्वारा प्रदान की जाएगी। वर्तमान में पार्क, नाली, रोड़ सहित अन्य निर्माण कार्य प्रगति पर है जो शीघ्र ही पूर्ण होंगे।