कबीर मिशन समाचार
मंडला मध्यप्रदेश
” दलित समाज के आजादी के आन्दोलन में योगदान देने वालों का भी हो सम्मान : एससी कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामविलास झारिया”
मंडला। हमारे देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले अनेक महापुरुषों की वजह से ही हमें स्वतंत्रता पूर्वक रहने की आजादी मिली है। वह बड़े गौरव की बात है कि आजादी के लिए हमारे दलित वीरों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। लेकिन उन्हें सम्मान देने और उनके संघर्ष को कमतर आंक कर मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी का नरसिंहपुर जिले के चीचली नगर में सन 1942 में अंग्रेजी सेना से युद्ध लडने की वीरता पूरक गुलामी व बेगारी प्रथा के विरुद्ध लडे थे। जिन्होंने अनुसूचित जाति के अलावा अनुसूचित जनजाति के गोंड राजा श्री शंकर प्रताप सिंह जू देव के राजमहल की धरोहर के लिए संघर्ष किया और महल पर अंग्रेजी हुकूमत का कब्जा न होने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा कर महल व गोंडवाना साम्राज्य की धरोहर को वचाने का महान कार्य किया था।
शूरवीर मनीराम अहिरवार जी ने अंग्रेजी सेना से युद्ध लडा और उन्हें परास्त कर गांव से खदेड़ दिया था। जिन्हें आज तक सम्मान नहीं दिया है यह मांग शहीद परिवार के द्वारा लम्बे समय से उठाई जा रही है। उक्त मांग को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्षगणों ने कांग्रेस व उनके बड़े नेता से मांग की जा रही है कि पूर्व में जो चूक हुई है उसे गंभीरता से लिया जाये। तथा मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा के नगर चीचली में जन्मे क्रांतिकारी अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को कांग्रेस के वचन पत्र 2023 में नाम शामिल कराकर घोषणा की जाये कि अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिया जायेगा, और स्मारक बना कर उत्तराधिकारी परिवार को सम्मानित किया जाये।
जिला मंडला के अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष श्री रामविलास झारिया ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी को पत्र लिखकर मांग की है कि आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देने की आवश्यक मांग कांग्रेस वचन पत्र 2023 में जोड़ कर प्रदेश की सम्पूर्ण वर्ग का दिल जीत कर जन समर्थन प्राप्त किया जाये। ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अपार समर्थन से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बने। श्री झारिया जी ने श्री कमलनाथ जी को पत्र लिखकर प्रदेश की मांग एवं शहीद परिवार की आवश्यक मांग को वचन पत्र में शामिल कराने के लिए पत्र के माध्यम से आवाज उठाते हुए मांग की गई है।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष श्री रामविलास झारिया की इस कार्यवाही और मांग पर शहीद सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया ने उनका आभार प्रकट किया तथा मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के नेताओं से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र तैयार हो रहा है। जिसमें उक्त मांग जुड़वाने हेतु सभी सम्मानित नेतागण अपनी अपनी ओर से कार्यवाही करें। ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के अपार समर्थन से प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बने और वह अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी को सम्मान देकर समूची बिरादरी का गौरव बढ़ाने का काम करें।