मध्यप्रदेश शिक्षा सीहोर

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट 9691163969
सीहोर। कचनारिया गांव में वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर के सातवें दिन में प्रभात फेरी ने एनएसएस वार्षिक शिविर को समृद्धि और उत्साह के साथ आरंभ किया। इसके पश्चात, छात्रों ने गाँव के सडक़ों और गलियो को साफ करने के लिए एक सफाई अभियान चलाया। इसके बाद शिविर का समापन समारोह हुआ, जिसमें डॉ. देबाशीष अधिकारी (रजिस्ट्रार) और आनंत कांत शुक्ला (छात्र कल्याण के सहायक निदेशक) शामिल थे,

साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतउल्ला विश्विद्यालय भोपाल मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी व ई टी आई प्रशिक्षक राहुल सिंह परिहार और अजय सिंह भी उपस्थित थे। इनमें से प्रतिष्ठान्वित मेहमानों ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें एनएसएस की आधिकारिक आचार संहिता के बारे में सूचित किया। उन्होंने छात्रों को प्राधिकृतिक दिन की परेड में भाग लेने के लिए राज्य और राष्ट्रीय शिविरों तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शन दिया। एक ऊर्जावान और सृजनात्मक अवसर के साथ यह शिविर अपने समापन पर पहुंचा, छात्रों को प्रेरित करते हुए और उन्हें एनएसएस के कार्यों में उनकी भूमिका के बारे में अच्छी तरह से सूचित करते हुए। वीआईटी भोपाल के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद भट्ट और डॉ. आभा गुप्ता के मार्गदर्शन में, शिविर के सभी स्वयंसेवको ने समृद्धि और सफलता की दिशा में कदम बढ़ाया।

About The Author

Related posts