कहा- उनकी सीख हम सभी के लिए आज भी प्रेरणादायी
कबीर मिशन समाचार पत्र-शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता शाजापुर
लोकेशन – जिला शाजापुर मध्य प्रदेश
जिला शाजापुर – मिलनसार और साम्प्रदायिक एकता की मिसाल के लिए यदि शहर में आज भी किसी का नाम लिया जाता है तो वह थे बाबू खान खरखरे। जिनकी एक आवाज पर एक नहीं बल्कि पूरा शहर खड़ा हो जाया करता था। शहर से उनका चले जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।’यह बात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान ने बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबूखान खरखरे की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने इस शहर को सिखाया कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में एक-दूसरे का सहारा बना जाता है। मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव विनीत दीक्षित ने कहा कि श्री खरखरे आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनकी बातें उनकी सीख हम सभी के लिए आज भी प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खरखरे, जिला किसान कांगेस अध्यक्ष कैैलाश मटोलिया, नीरज वैष्णव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सलीम सदर, सत्या वात्रे, राजेश पारछे, याकूब खान, शकील वारसी, पप्पू भाई सदर, प्रदीप रघुवंशी, विशेष नागर, मनोज धानुक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।