कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में जिले में 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जन-सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में आज जिले के शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई की। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामों में 14 से 21 जनवरी 2024 के मध्य विशेष सफाई अभियान चलाने, सभी सरकारी इमारतों एवं स्कूल तथा कॉलेजों में साज-सज्जा करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी विशेष सफाई अभियान चलाकर तथा 21 से 26 जनवरी तक रोशनी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
शाजापुर। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को उत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है।
You Might Also Like
vijay singh bodana