कबीर मिशन समाचार पत्र-शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता शाजापुर
लोकेशन – जिला शाजापुर -शाजापुर के युवक ने सूझबूझ का परिचय देकर बच्ची को अगवा कर ले जा रही महिला को पकड़वाने और बच्ची को सकुशल उसके परिवार से मिलाने में मदद की है। एक महिला बच्ची को अगवा कर अपने साथ लेकर जा रही थी। ट्रेन में वह लगातार रो रही थी। सामने की सीट पर बैठे शाजापुर के युवक को उस पर शक हुआ और उसने महिला से पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई। इस पर युवक ने पुलिस को बुलाया और महिला को पकड़वाने के साथ ही बच्ची को पुलिस को सौंप दिया। चंद्रा नगर निवासी शुभम पिता पंकज शर्मा ने बताया कि वह मथुरा दर्शन के लिए गए थे।
शाजापुर के युवक ने अगवा बच्ची को महिला के चंगुल से छुड़ाया, पुलिस को सौंपा।
यात्रा पूरी कर वे मथुरा से शाजापुर आने के लिए उज्जैन-देहरादून ट्रेन में सवार हुए थे। उन्होंने स्लीपर का टिकट लिया, लेकिन वे गलती से लोकल डिब्बे में बैठ गए। वहां शुभम ने देखा कि एक महिला के पास एक छोटी बच्ची बैठी है, जो लगातार रोए जा रही थी और महिला उसे चुप कराने के लिए उसका मुंंह दबा रही थी।
यह देख उसे शक हुआ तो उसने महिला से पूछ लिया कि यह बच्ची रो रही है तो उसे पानी पिला दीजिए। तब महिला ने कहा कि यह उनकी नातिन है, यह पानी नहीं पीती। कुछ देर बाद बच्ची महिला के पास से उठकर शुभम की गोद में आकर बैठ गई। इस पर शुभम ने अपनी सीट के पीछे बैठी महिला से उक्त महिला की तलाशी लेने को कहा।
जब तलाशी ली तो महिला के पास से बिलासपुर का टिकट और बच्ची की मम्मी के कपड़े और पैसे निकले। इस पर शुभम ने दूसरे यात्रियों की सहायता से उसका वीडियो बनाया और जब ट्रेन आगरा में रुकी तो शुभम और अन्य यात्री रेलवे पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। जहां पुलिस के सामने महिला की पोल खुल गई। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को अपने पास रखकर उसे उसके घर सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी ली।