क्राइम खरगोन मध्यप्रदेश स्वास्थ

खरगोन- चिचली गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब पर कार्रवाई की ग्रामीणों ने कि मांग।

कबीर मिशन समाचार खरगोन

कसरावद। अवैध शराब का धंधा तेजी से फल फुल रहा है। वहीं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की जा रही कार्रवाई सिर्फ अवैध शराब पर अड्डों पर ड्रमों और कोठियों को फेंकने तक ही सीमित रह गई है। क्योंकि कार्रवाई शराब बनाने वाले एवं बेचने वाले इनके हाथ नहीं लगते। जबकि वे खुलेआम शराब बेच रहे हैं। यह बात मंगलवार को कसरावद तहसील के ग्राम चिचली से आये ग्रामवासियों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कही।

उन्होंने ने गांव में बिक रही अवैध शराब बनाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की गांव से आये उपसरपंच ने बताया कि गांव में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ग्राम चिचली में धडल्ले से अवैध रूप से कच्ची पक्की शराब का कारोबार चला रहे हैं। जिससे ग्राम चिचली में आम नागरिकों एवं महिलाओं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया की वे मजदूरी कर रुपए कमाती हैं।

आए दिन उनके पति जो की शराब पीने के आदी हैं। वे घर में रुपयों को लेकर मारपीट करते हैं। शराब के कारण आए दिन परिवार में कलह की स्थिति बनती है।जिससे ग्राम चिचली का वातावरण भी बिगड़ता जा रहा है। इसी के चलते ज्ञापन मैंअवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है।

बाइट:- जयसिंह सिसोदिया
उपसरपंच

About The Author

Related posts