जिसमें जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम रिछडीमुरादबाद एवं बेहरावल में शिविर आयोजित हुए। इसी तरह जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम मांगलिया एवं बडोदी, जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम मूलीखेड़ा, कांजा, तिलावदगोविंद एवं मालीखेड़ी तथा जनपद पंचायत शुजालपुर के ग्राम खेड़ीनगर एवं मोहम्मदखेड़ा में शिविर लगाए गए। शिविरों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियो को प्रदान की गई।
,जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम मालीखेड़ी, तिलावद गोविंद, कांजा एवं मूलीखेड़ा में संपन्न हुए शिविर में स्थानीय विधायक श्री अरूण भीमावद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। यहां उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं की माताओं को स्वीकृति पत्र, स्वस्थ बालिका को उपहार एवं एक दिव्यांग हितग्राही को ट्रायसिकल भेंट की। इस दौरान श्री दिनेश शर्मा, श्री राधे श्याम गुर्जर, श्री गोपाल राजपूत, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, श्री किरण सिंह ठाकुर, सरपंच श्री रामप्रसाद चौधरी, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, नायब तहसीलदार श्री गौरव पोरवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचएल वर्मा, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक विष्णु प्रसाद नागर एवं सभी विभागों के अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही श्री महेंद्र वर्मा, नवांकुर संस्था माली खेड़ी वंदे मातरम सामाजिक सांस्कृतिक लोक कल्याण समिति अध्यक्ष कुमार जीवन सिंह परिहार, सचिव बेरछा श्री शांतिलाल मीणा उपस्थित रहे।
ग्राम मालीखेड़ी में 200 से अधिक, मूलीखेड़ा में 600 से अधिक, तिलावद गोविंद में 800 से अधिक एवं कांजा में 450 से अधिक ग्रामीणजन उपस्थित थे। तिलावद गोविंद में स्वास्थ्य शिविर में 62 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। उज्जवला योजना के 05 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। आयुष्मान भारत योजना के 10 हितग्राहियों को कार्ड वितरित किये गये। 02 ग्रामीणजनों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया। साथ ही शिविर स्थल पर वंशिका, अदिति, सहज, हिमांशी को लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र दिये गये। मालीखेड़ी में 3 हितग्राहियों को उज्जवला योजना के स्वीकृति पत्र दिये गये। वही स्वास्थ्य शिविर में 40 ग्रामीणों का परीक्षण किया गया। मूलीखेड़ा में 6 हितग्राहियों को उज्जवला योजना एवं 08 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत, 02 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किये गये। स्वास्थ्य शिविर में 50 ग्रामीणों का परीक्षण किया गया। ग्राम ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्राम कांजा में स्वास्थ्य शिविर में 48 ग्रामीणों का परीक्षण हुआ। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 05 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिये गये।
,इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम बड़ोदी के शिविर में लगभग 180 ग्रामीणजन उपस्थित थे। स्वास्थ परीक्षण शिविर में 42 ग्रामीणों का परीक्षण किया गया। ग्राम मांगलिया में लगभग 145 ग्रामीणजन उपस्थित थे। यहां स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 61 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 01 हितग्राही को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। ग्राम में ड्रोन से खेतों में दवाई छिड़कने का प्रदर्शन भी किया गया।