कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता
शाजापुर – आजादी के 75 वर्ष पर पूरा देश अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी अवसर पर “इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर ऑर्गनाइजेशन” के द्वारा 14 अगस्त 2022 को मध्यप्रदेश से एक मात्र नाम दिलीप सिंह बामनिया का शाजापुर में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ,समाज को कबीर को मुख्य धारा से जोड़ने,भारत के महापुरुषों के बलिदान पर सामाजिक गतिविधियों को करना ,रक्तदान महादान,गरीब मरीजो की मदद करना,कोरोना काल में लोगो की मदद,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर शिक्षित बने, संघर्ष करो, संघटित रहो, अंतराष्ट्रीय नारी शक्ति के लिए काम ,सामाजिक समरसता के कार्य करने के लिये अखिल भारतीय बलाई समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह बामनिया को 14 अगस्त को इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर नई दिल्ली में “भारतभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार 2022” से नवाजा जायेगा कार्यक्रम के चीफ गेस्ट केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार,के मंत्री गण व सांसद गण एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ.अविनाश धनंनजय सकुंडे के द्वारा प्रदान किया जायेगा..मध्यप्रदेश के सभी जिले के साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है श्री बामनिया ने बताया कि यह सम्मान जो मुझे मिल रहा है उसके सही हकदार तो हमारे वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं मेरे युवा साथीगण है जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक कार्य मे मेरा पूर्ण सहयोग किया ।
ये अवॉर्ड में मेरी पूरी समाज के नाम करता हु,आप सभी के सहयोग से भविष्य में भी समाजहित में अनेकों कार्य करते रहेंगे, ताकि सामाजिक समरसता बनी रहे । मध्यप्रदेश शाजापुर के वरिष्ठ रामचंद्र चौहान जी,डॉ, मनोज पंचोली,कमल मालवीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य,गोरधन लाल यादव, अमृत लाल मालवीय, बाबूलाल बोड़ाना ,रामचंद्र पारसनिया,नीरज गहलोत, विष्णु बड़े,नारायण सिंह मालवीय, प्रमोद डोंगलिया जी,राकेश सोलंकी ,राजेश मालवीय, मनीष डांगी, अजय सिसोदिया, श्रीमती सोनू मालवीय, श्रीमती ममता गनावदीया,उषा मालवीय, संगीता मालवीय,अंजली जया परमार,हेमलता मालवीय,नागूलाल फुलेरा,भागीरथ सोलंकी,देवीसिंग मेवाड़ा,संतोष साँवले,लाल सिंह मालवीय, राजेश मालवीय, अज्जू गहलोद,रामप्रसाद मेवाड़ा,गोकुल मंत्री जी,माखन मेवाड़ा,सुमन सिंह मंगरोलिया, संतोष मालवीय, प्रीतम मालवीय, बल्लू मालवीय,सुरेश बोड़ाना घनश्याम मालवीय,अरुण गोयल, अर्जुन यादव,,यश पिंकू मालवीय,अर्पित परिहार,माखन परिहार, राजा मेवाड़ा,मोहित मालवीय, राजकुमार चौरसिया,दुर्गेश कटारिया, आनन्द किशोर, मनोहर मेवाड़ा,राकेश चावड़ा,अनेक ईस्टमित्रो ने हर्ष व्यक्त किया है ।यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मालवीय ने दी।