शामगढ़ – शामगढ़ नगर मे मेघवाल समाज शामगढ़ के नेतृत्व मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जुलुस रविदास मोहल्ले से सुबह 10 बजे प्रारम्भ हुआ जो सब्जी मंडी, शिव मंदिर, मेन रोड़, डिम्पल चौराहा, खाती मोहल्ला होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल रविदास मोहल्ला पहुंचे।
रविदास जन्मोत्सव समिति शामगढ़ के अध्यक्ष अर्जुन दकड़िया ने बताया की जुलुस समाप्ति पर रविदास जी महाराज की महाआरती की गई। तत्पश्चात सभी समाजजनो को भोजन प्रसादी कराई गई। अर्जुन दकड़िया ने पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मी, पत्रकार बंधु, जुलुस का जगह – जगह भव्य स्वागत करने वाले बाहर से पधारे सभी समाजजनो का आभार व्यक्त किया ।
More Stories
मंदसौर/सुवासरा। राकेश पाटीदार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया
गरोठ। होली पर्व पर सेठिया के नेतृत्व में समाज प्रमुखों का हुआ शहीद चौक पर भव्यस्वागत अभिनन्दन।
भाजपा मंडल गरोठ की आवश्यक बैठक हुई संपन्न-