नीमच मध्यप्रदेश

जातीय जनगणना के विरोध से दबे कुचलों का हक मारना चाहती है भाजपा- समंदर पटेल

कबीर मिशन समाचार।

जावद। जातीय जनगणना पर कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहा कि यह पार्टी देश के दबे कुचले लोगों को उनका वाजिब हक नहीं देना चाहती। इसलिए जातिगत जनगणना का विरोध कर रही है। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पटेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीब, आदिवासी, मजदूर, किसान वर्ग के विकास की पक्षधर रही और उनके लिए तरह-तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं लाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास में रही। उसी का नतीजा है कि समाज का यह दबा कुचला तबका सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक बराबरी चाहता है लेकिन आबादी के मुकाबले इस वर्ग को अधिकार नहीं मिल पाएl इसी कारण कांग्रेस देश के इस 80% वर्ग को देश के संसाधनों पर आबादी के अनुरूप हक दिलाना चाहती है और यह जातिगत जनगणना से ही संभव है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब और पिछड़ा वर्ग को विकास के समान संसाधन नहीं देना चाहती और इन वर्गों को पिछड़ा ही रहने देना चाहती है। आरएसएस की स्थापना का मकसद यही है।

संघ की इस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए ही भारतीय जनता पार्टी जातीय जनगणना का विरोध कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश की आधे से अधिक आबादी पिछड़ा वर्ग की है फिर उसे राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र में आबादी के अनुरूप अपने हक से वंचित क्यों किया जा रहा है। जातीय जनगणना के आधार पर ही गरीब और पिछड़े लोगों की वास्तविक तस्वीर सामने आ पाएगी और उसके अनुसार उनके कल्याण की योजनाएं तैयार की जा सकेगी। पार्टी जातीय आधार पर जनगणना करना चाहती है ताकि आबादी के अनुरूप संबंधित वर्ग के विकास के लिए योजनाएं तैयार की जा सके।

About The Author

Related posts