दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव ने उपयंत्री जनपद पंचायत दतिया सहित कुल ग्यारह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
उल्लेखनीय है कि जिन कर्मचारियों ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के अंतर्गत आनेवाले प्रकरणों में रूचि ना लेते हुए निराकरण नहीं किए है।
जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किए है उनमें उपयंत्री रितिका सिंह जनपद पंचायत दतिया ने निर्माण कार्य की शिकायतों में, भगवत सिंह यादव ततारपुर भाण्डेर ने
अपने क्षेत्र की पंचायतों में सड़क सुधार कार्य की शिकायत में, नाथूराम यादव नौगुवां भाण्डेर ने ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना, छोटाराम जाटव जौरी भाण्डेर ने अपने क्षेत्र की पंचायतों में सडक सुधार कार्य की शिकायतें में, भगवत सिंह यादव ततारपुर भाण्डेर को अपने
क्षेत्र की सड़क सुधार कार्य, राजेश कुमार राजपूत नीमडांडा सेवढा केा अपने क्षेत्र की पंचयातों में नलजल योजना अंतर्गत पानी प्रदाय शिकायतों का, शिवचरण पाल ररूआराय सेवढा को अपने क्षेत्र की पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास येाजना ग्रामीण।
के अंतर्गत अनुचित राशि मांगने की शिकायतें, नवल किशोर प्रजापति कामद दतिया को अपने क्षेत्र की पंचायतें में नलजल योजना अंतर्गत पानी प्रदाय की शिकायतों का निराकरण, कृष्णकांत भार्गव गोविंदपुर दतिया को अपने क्षेत्र की पंचायतों में सड़क सुधार कार्य की शिकायतों का निराकरण, महेश कुमार
राजपूत डोगरपुर दतिया को अपने क्षेत्र की पंचायतों में सड़क सुधार कार्य की शिकायतों का निराकरण, कृष्णमुरारी दुवे सिनावल दतिया को अपने क्षेत्र की पंचायतों में नलजल योजना अंतर्गत पानी प्रदाय की शिकायतों का निराकरण शामिल है। नोटिस जारी कर तीन दिवस में उत्तर सहित समक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।