कुम्भराज से रामहेत बारोलिया की रिपोर्ट
नगर कुंभराज के अम्बेडकर वार्ड नंबर 01 में स्थित श्री रविदास मंदिर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ श्री रविदास रामायण कथा दिनांक 20 अगस्त रविवार से प्रारंभ कर 27अगस्त 2023 रविवार में कन्या भोज के साथ समापन किया गया। कथा वाचन श्री श्री 108श्री नामदेव महाराज जी लीलवारा जिला शिवपुरी के मुखारविंद से किया गया। श्री रविदास रामायण में में बताया गया है कि संत शिरोमणि रविदास जी संतो में महान संत थे। संत रविदास जी ने अपनी रचनाओं में
मन चंगा तो कठौती में गंगा ।
ऐसा चाऊ राज में, मिले सबन को अन्न।
छोटे बड़े सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न आदि से सभी धर्मो के लोगो को प्रभावित किया है। कथा समापन में वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इस मौके पर बड़ी ही संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमे मुख्य रूप से प्रेमनारायण खरे मंदिर पुजारी, मंदिर ट्रस्ट समिति के संस्थापक पूर्व अध्यक्ष रामदयाल खरे, अध्यक्ष शिवलाल वारोलिया, उपाध्यक्ष रामचरण ठेकेदार आमल्या, कोषाध्यक्ष वंशी लाल खरे, सह सचिव मुरारी लाल लोंगरे, डा सुखलाल, राधेश्याम बारोलिया, बद्री लाल , इमरत लाल, माधो लाल खरे हरिकिशन खरे आदि उपस्थित रहे।