उत्तरप्रदेश राजनीति रोजगार

कुशीनगर- साखोपार में एबीपीएसएस के बैठक में पत्रकारों पर उत्पीड़न होने पर रोक की मांग

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/अखिल भारतीय पत्रकार संगठन सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) कुशीनगर के पदाधिकारियों की एक बैठक साखोपार स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए पत्रकार उत्पीड़न पर रोक लगाने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग की। मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि अपने हक, हकूक और सम्मान के लिए एकजुट हो पत्रकार आवाज उठाएं। चाहे वह जिस मीडिया समूह से जुड़े हों।

एबीपीएसएस एक परिवार है। सरकार द्वारा मीडिया के मापदंड को लेकर जारी किए आदेश की हम निन्दा करते हैं। इस मामले को लेकर संगठन पत्रकारों के हित में अपनी आवाज उठा रही है। वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा ने कार्यशाला का सुझाव दिया जिससे पत्रकारों को सीखने का अवसर मिलेगा। प्रदेश संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ आरके भट्ट ने कहा कि पत्रकारिता दो धारी तलवार है। पत्रकार खबरें निष्पक्ष लिखें और बैलेंसिंग लिखें। पत्रकारों के मामलों को लेकर कई बार विरोध की खबरें छपती है।

इसके लिए संगठन द्वारा उक्त प्रकाशन के संपादकों को पत्र लिखना चाहिए। मण्डल महासचिव असफाक अंसारी ने संगठन की मजबूती पर अपनी बात रखी। इसी क्रम में प्रदेश सचिव विनय कुमार उपाध्याय, क्षेत्रीय अध्यक्ष राज सिंह, महामंत्री विजय राव, मण्डल सचिव अजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष गोरखपुर अध्यक्ष विकास तिवारी, अध्यक्ष पड़रौना आदित्य दीक्षित, ने अपने विचार रखे। चर्चा में कप्तानगंज तहसील अध्यक्ष सुख सागर शर्मा के मामले में त्वरित न्याय की मांग सरकार से की गई।

इसी क्रम में पत्रकारों का टोल टैक्स फ्री करने, जिले में प्रेस क्लब की स्थापना, आयुष्मान कार्ड बनाने, पेंसन आदि की मांग करते हुए पत्रकार समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी और जिला सूचना अधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा और संचालन जिला सचिव आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान जिला सचिव आफ़ताब आलम, मुन्ना राय, शम्स तबरेज, तहसील अध्यक्ष हाटा सरताज आलम, साजिद अंसारी, मोहन राव, मस्तराज शर्मा, योगेश गोविंद राव, अरविंद चौधरी,मंडल सम्वाददाता राजन सिंह, पिंटू यादव, जुनैद अंसारी, पप्पू सिंह, अनिल गुप्ता, दीपक कुमार सिंह सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts