भारत सरकार के केन्द्रीय सदस्य श्री कृष्णचंद्र सीसोदिया ने उन गांवो मे जाकर राशन कार्ड वितरीत कीये
जंहा लोगो को ये भी पता नही की आधार क्या होता है
गोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश
9009559097
भारत सरकार के आदर्श एडवाईजर कमेटी के व सामाजिक न्याय विभाग मंत्रालय दिल्ली के सदस्य श्री कृष्णचंद्र सीसोदिया ने कई जन कल्याण के हित मे कई एसे उत्क्रष्ट कार्य कीये है।जो लोक कल्याण मे लाभदायक साबित हुवे।ईसी के साथ पुर्व मे भी श्री सीसोदिया के दौरे के दौरान भटकी विमुक्त जाती के लोगो के बिच जाकर शासन की योजनाओं से अवगत करवाया और आज श्री सीसोदिया ने फीर महाराष्ट्र दौरे पर कई लोगो के समक्ष समस्या सुनी और आश्चर्य की बात तो ये है की।श्री सीसोदिया के दौरे के अंतर्गत एसे भी गांव घोडेगाव तहसील आंबेगाव जिला पुणे महाराष्ट्र आये की वंहा के निवासीयो को सरकारी योजना तो दुर की बात है पर आज के डीजिटल भारत का आधार आधार कार्ड क्या होता है।ये भी नही पता।उन लोगो को आधार के साथ आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड व सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लीये अधिकारीयो को सक्त निर्देश दिये।साथ ही जनता ने श्री सीसोदिया का आशीर्वाद देकर आभार व्यक्त कीया