कबीर मिशन समाचार।
नीमच। श्री रामकथा का आयोजन पूज्य साध्वी ऋतम्भराजी दीदी माँ के मुखारविंद से होने जा रही है जो कि 9 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 7 दिवसीय रामकथा स्थानीय दशहरा मैदान में होगी। वात्सल्य सेवा समिति, अग्रवाल ग्रुप, व्यापारी संघ के तत्वावधान में विशाल कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा हैं। जिसका वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी श्री संतोष जी चौपड़ा ने सभी भक्तों को आमंत्रित किया।
अग्रवाल ग्रुप नीमच, वात्सल्य सेवा समिति नीमच, व्यापारी संघ नीमच द्वारा श्री रामकथा’ दिनांक 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 को होगी।