रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
हाटा विधानसभा के ग्रामसभा खोठ्ठा सोहनपुर मे पिछले सात दिनों से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का हवन के साथ समापन हो गया।रविवार को हवन के उपरांत पूरे क्षेत्र धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो,विश्व का कल्याण हो,प्राणियों मे सद्भावाना हो,श्री राधा गोविन्द के जयकारो से गुजायमान हो उठा।पूरे सात दिनों तक पंडित अखिलेश मणि शाडिल्य जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा अपने मुखारविंद से की ।
इसके समापन के शुभ अवसर पर हाटा के विधायक श्री मोहन वर्मा व पूर्व विधयाक श्री पवन कुमार केडिया जी को सुकरौली पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री प्रमोद सिंह जी के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर विरेंद्र सिंह,महेन्दर सिंह,जितेंदर सिंह,विनोद सिंह,हरिंदर सिंह, शम्भू सिंह प्रेम सिंह,बन्डिल तिवारी,टुनटुन राव,बृहस्पति सिंह,राहुल,सर्वेंदर,आदित्य,अजय एव समस्त क्षेत्रवासियो उपस्थित रहे।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
उत्तरप्रदेश। मां ने अपने जान पर खेलकर बच्चों को बचाया।
उत्तरप्रदेश। धूमधाम से रगड़गंज में प्रारम्भ हुआ श्रीराम जानकी मंदिर का वार्षिकोत्सव