कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिद्धीगंज से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सिद्धीगंज। गौरतलब है कि वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टि गत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गुण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे।
इसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस श्री आकाश अमलकर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिद्दीकगंज श्री गोपिन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं स्थाई वारंटियों की धर पकड़ हेतु थाना सिद्दीकगंज पुलिस टीम गठित की गई थी।
आज दिनांक 02/04/24 को माननीय न्यायालय के दो अलग-अलग प्रकरणों एक स्थाई वारंटी व गिरफ्तारी वारंट में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शातिर फरार दोनों वारंटियों के संबंध में पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी होली के पर्व पर अपने घर आ सकते है। जिस पर कार्यवाही कर पुलिस को आज एक स्थाई वारंटी व एक गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आष्टा व माननीय विशेष न्यायालय सीहोर पेश किया।
उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव के निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता के पालन में सीहोर पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं! तथा इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रखी जावेगी।
नाम आरोपी -01.स्थाई वारंटी- उदय सिंह पिता रतन सिंह सेंधव उम्र 35 साल निवासी गुराडिया खुर्द थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर 02.महेश जाट पिता घासीराम जाट उम्र 32 साल निवासी खाचरोद महत्वपूर्ण भूमिका:- थाना प्रभारी थाना सिद्दीकगंज निरीक्षक श्री गोपिन्द्र सिंह राजपूत, उनि सूरज सिंह परिहार, सउनि लोकेश नेवारे, प्र.आर. ठाकुर प्रसाद, आर. राकेश डावर, आर. राहुल मांझी, आर.राहुल चौहान, की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।