कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा
जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 19 नवम्बर/ब्लू लीफ एनर्जी रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा ग्राम नानूखेड़ी के कृषकों की जमीन पर कब्जा करने के संबंध में सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जानकारी जिला प्रशासन के संज्ञान में आई है।
उक्त संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आगर-बड़ौद श्रीमती किरण बरवडे द्वारा बताया कि उक्त ग्राम नानूखेडी के भूमि सर्वे क्रमांक 59/4 व 59/6 ब्लू लीफ कम्पनी द्वारा वैद्य 1 अभिलिखित भू-स्वामी से क्रय की गई थी, उक्त भूमि पर नियमानुसार नामान्तरण होने के पश्चात् कम्पनी ब्लू लीफ एनर्जी रिन्यूएबल्स प्राईवेट लिमि मुबई (महाराष्ट्र) के भूमि स्वत्व पर अंकित हुई।
कम्पनी द्वारा उक्त भूमि का सीमांकन कराया गया, सीमांकन के पश्चात कम्पनी द्वारा वर्तमान में सौलर पैनल लगाने का कार्य किया जा रहा है।
उपरोक्त भूमि सर्वे क्रमांक 59/4 व 59/6 पर ईश्वरसिंह पिता लक्ष्मीनारायण आदि का अभिलेख के अनुसार कोई स्वत्व नहीं हैं। प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेजों सहित पक्ष रखने का अवसर दिया गया । उनके अनुसार राजस्व अभिलेखों के अध्ययन से पाया गया कि सर्वे क्रमांक 59/4 व 59/6 बन्दोबस्त के पहले जिस सर्वे नम्बर से निर्मित हुए हैं।
उन सर्वे नम्बरों से भी ईश्वरसिंह पिता लक्ष्मीनारायण का या उनके पिता, दादा का कोई संबंध नही रहा है। इसके बावजूद ईश्वरसिंह आदि उक्त भूमि में अपना हित समझते हैं तो सक्षम न्यायालय में वैद्यानिक कार्यवाही कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !