मध्यप्रदेश राजगढ़ रोजगार

मोटर रिपेयरिंग, मेसन, फिटर पंप ऑपरेटर एवं इलेक्ट्रीशियन में कुशल का किया जाएगा पंजीयन

डोमेन ट्रेडिंग पश्चात प्रदान किए जाएंगे प्रमाण पत्र

राजगढ़ 05 फरवरी, 2022, भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत परिवारों को अच्छी गुणवत्ता का पेयजल निरंतर एवं पर्याप्त मात्रा में प्रदाय कराने के लिए जल जीवन मिशन प्रारंभ किया गया है। योजना के सफलतापूर्वक संचालन हेतु जिले स्तर/ग्राम पंचायत स्तर पर मोटर रिपेयरिंग, मेसन, फिटर पंप ऑपरेटर एवं इलेक्ट्रीशियन में कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता में आरपीएल के माध्यम से प्रमाणीकरण किया जाएगा।

इस हेतु समस्त जनपद एवं ग्राम पंचायत में उपयुक्त हितग्राहियों के मोबिलाइजेशन लक्ष्य जनपद स्तर पर निर्धारित तिथियों में पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन हेतु समग्र आई डी., बैंक पास बुक की फोटोकपी, फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड एवं फोटो आई.डी. आवश्यक होगी।

पंजीकृत व्यक्तियों को केम्प के माध्यम से 12 घंटे की डोमेन ट्रेनिंग के पश्चात प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पंजीयन प्रातः 10.30 से नियत है। इस आशय की जानकारी में प्रभारी संस्था प्रमुख शासकीय आदर्श औ.प्र.सं. (9827839073) श्री एम.व्ही. संतोश ने बताया कि पंजीयन हेतु जनपद पंचायत राजगढ़ में 08 फरवरी को, ब्यावरा में 09 को, नरसिंहगढ़ में 10 को, सारंगपुर में 11 को, खिलचीपुर में 12 को तथा जनपद पंचायत जीरापुर में 13 फरवरी, 2022 को पंजीयन हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

About The Author

Related posts