कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़
पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। देवास जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता की मंशा के अनुसार पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है जिसकी तारीफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। अभियान के अंतर्गत समाजसेवियो, व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं से मीडिया के माध्यम से जिले के 192 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चो की उच्च शिक्षा के लिए एलईडी स्मार्ट टीवी लगवाने की बात कही थी। जिसमे जिले की विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने स्कूलों में टीवी देकर प्राथमिक स्कूल के बच्चो का भविष्य सुरक्षित करते हुए शासकीय स्कूलों में हाईटेक पढ़ाई के लिए सक्रिय कदम उठाया है।
इसी कड़ी में सोमवार को ग्राम मोडरिया में शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में दो एलईडी बच्चो के लिए भेंट की गई। इसमें सोनकच्छ नगर के व्यापारी स्व. सीताराम माहेश्वरी की स्मृति में उनके पुत्र बसंत दरक मंडी व्यापारी ने 40 इंच की एलईडी टीवी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम मोडरिया निवासी विजेंद्र सिंह सोनारसिंह ने 32 इंच एलईडी भेंट की है। इस अवसर पर पटवारी अनिता आस्के, ग्राम पंचायत सहायक सचिव शेरसिंह राजपूत, स्कूल प्रधानाध्यापक तेजसिंह सोलंकी, सरपंच प्रतिनिधि रवि सिंह राजपूत, सज्जन सिंह, बालूसिंह तूफानसिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।