कहीं तेज बारिश तो कहीं गिरे ओले
तेज हवाओं से किसानो की फसल चौपट
कबीर मिशन समाचार सलमान मेव
मौसम में अचानक बदलाव ने किसानों पर ढाया कहर तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की फसल को भारी नुकसान रतलाम जिले के आलोट तहसील के कई ग्रामीण इलाकों में आज शाम को झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबर मिली है जिसके साथ ही तेज आंधी के चलने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया फसल का उचित दाम ना मिलने पर पहले ही किसान है परेशान ऊपर से क्या प्रकृति की मार झेल पाएगा किसान ऐसे में सरकार को चाहिए कि किसानों की सुविधा के लिए कोई उचित कदम उठाए और बर्बाद हुई फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान करें

More Stories
केरवारा। अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय युवक ने उठाया आत्मघाती कदम।
बड़ा मलहरा। नवरात्रि में सिंघाड़े का आटा खाने से 5 बीमार, पांचो हुए जिला चिकित्सालय रेफर।
जीरापुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला राजगढ़ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन।