देवास मध्यप्रदेश शिक्षा

सोनकच्छ। काम के नाम पर शासकीय विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक ने मिलकर सरकार को हजारों का लगाया चूना मानदेय के नाम पर निकाले हजारों रुपए।

कबीर मिशन सामाचार जिला देवास।

सोनकच्छ। देवास के पिपलरावां में हाल ही में अतिथि के रूप नाम चलाकर राशि मनोदय निकालने का मामला सामने आया है हम बात कर रहे देवास जिले के पिपलरावां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलरावां जहा मुन्ना लाल अंगोरीया स्कूल में एक शिक्षक है लेकिन शिक्षक मुन्ना लाल और विद्यालय के प्रचार्य शिवेषचंद्र धाकड़ पद का दुरुपयोग कर रहे जानकारी के अनुसार मुन्नालाल अंगोरिया की बेटी किरण अगोरिया का पिपलरवां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अतिथि के रूप में नाम चलाकर दो माह का वेतन 13500 निकाला है जो यह गरीब लोगों के बच्चे पड़ने आते है ।

जानकारी के अनुसार की किरण अगोरिया दो माह में एक दिन भी स्कूल में पढ़ाने नही आई है। सरकार की आँख में धूल झोंककर शिक्षक और प्राचार्य की मिली भगत से मनौदय निकाला गया है अब देखना ये है की अब अधिकारी आरोपी शिक्षक और प्राचार्य शिवेषचंद्र पर क्या एक्सन लेते याया फिर ऐसे ही मानदेय के नाम पर लूटमार और धोखाधड़ी चलतो रहेगी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलरावां में।

About The Author

Related posts