नीमच मध्यप्रदेश

सूत्र बता रहे बाबू सिंधी के ब्लैक मनी को वाइट करने में लगे रवि महेश्वरी नया नाम हुवा ऊजागर, नीमच जिले में पनपा नया-नया भूमाफिया रवि माहेश्वरी प्रशासन क्यों है खामोश आखिरकार क्या है माजरा क्या होगी ऐसे भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई या फिर स्थानीय अधिकारी देंगे शरण

नीमच। जिले में पनपा रवि महेश्वरी शासकीय जमीन का भू माफिया नीमच जिले के ग्रामपंचायत नेवड़ में बेशकीमती शासकीय जमीन पर भू माफिया रवि माहेश्वरी व पटवारी रेखा पाटीदार की सांठगांठ से करोड़ों की भूमि को किया अपने कब्जे में बल्कि इतना ही नहीं बल्कि एसटी एससी के लोगों पर दबाव बनाकर उनकी जमीन हड़पने का कार्य रवि महेश्वरी व उनके साथ में लगे लोगों की मंडली द्वारा निरंतर जारी है भाजपा की सरकार में मामा कहते हैं हम जड़ से भू-माफिया को खत्म कर देंगे लेकिन नीमच जिले में ताजा-ताजा पनप रहे रवि महेश्वरी पर व उनके साथ में चलने वाले लोगों पर आखिरकार कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है क्या प्रशासन की मिलीभगत से यह सारा खेल चल रहा है ?या फिर किसी नेताओं की वजह से अब देखना यह होगा कि रवि महेश्वरी व उनके साथियों ने जमीन शासकीय को हतीरया रखा है क्या प्रशासन इन जमीनों को छुड़वाने में कामयाब रहेगी या फिर सिर्फ कागजों में खानापूर्ति रहेगी नेवड कस्बे की पटवारी द्वारा लोगों को चमकाने खुले में मोबाइल पर यह धमकियां दी जा रही है कि हां मैंने कब्जा करवाया है रवि माहेश्वरी को आपसे जो हो आप कर लेना नए-नए पनप रहे भूमाफिया कहीं इतने बड़े ना बन जाए कि प्रशासन के सामने एक बड़ी दुविधा खड़ी हो जाए जिसे संभालना बड़ा ही मुश्किल हो जाए अब देखना यह होगा कि इस खबर के बाद प्रशासन किस तरह की जांच करता है ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही करता है या फिर सिर्फ खानापूर्ति।

About The Author

Related posts