कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी जिम्मेदार लोगों के साथ की बैठक।
बैठक में सभी ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने रखी अपनी राय।
ऑटो, व्यापारी, बस, मंडी अध्यक्षों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने एसपी से मांगा 24 घंटे का वक्त।
रात 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे डीजे, दिन में भी निर्धारित डेसीबल में ही बजाना होंगे।
सभी अध्यक्षों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में एक मत होकर दी सहमति। चौबीस घंटे ट्रैफिक में बाधा बनने वालों पर होगी चालानी कार्रवाई।
बैठक में एसपी वीरेंद्र मिश्रा, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा, टीआई धीरेंद्र मिश्रा, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव के अलावा राजू गुगोरिया, रमेश गंधी, तुलसी मोटवानी, रफीक खां राइन समेत बैंक अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।