नगर निकायों में चलाया जा रहा है स्वच्छता का विशेष अभियान
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
बड़वानी 13 मार्च 2022/बड़वानी जिले की सभी नगर निकायों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जहां नगर के विभिन्न मोहल्लों में साफ-सफाई की जा रही है वही नगर के नालो पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर स्वच्छता अभियान में संबंधित राजस्व अधिकारी भी नगर निकायों के सीएमओ के साथ सघन निरीक्षण कर अपनी देखरेख में साफ-सफाई करवा रहे हैं।
राजपुर एसडीएम श्री वीरसिंह चैहान ने रविवार को भी राजपुर नगर के मध्य से बहने वाली रूपा नदी के दोनो किनारो एवं नगर से निकल रहे नालो के दोनो किनारों पर नगरपालिका के स्वच्छता कर्मियो एवं संसाधनो के माध्यम से साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया ।
इसके तहत किनारो पर फैली पनियों को जहां साफ किया गया, वहीं नालों में भी जेसीबी के माध्यम से जमा गाद एवं कचरे को हटाया गया। सफाई कर्मियों के माध्यम से संचालित इस अभियान के दौरान निकली पनियों एवं गाद को ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजकर तत्काल उचित निपटान भी किया गया।