जिले में एमजेएस कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं को सायबर संबंधी दी जानकारीआयोजित की गई जन जागरुकता रैली
ग्रामीण अंचलों तक जगाई जाएगी साइबर अपराधों के विरुद्ध मुहिम
भिण्ड 01 फरवरी 2025/*पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे साइबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर
1 फरवरी से 11 फरवरी 2025 (सेफर इंटरनेट डे) तक एक विशेष जन जागरूकता अभियान सेफ क्लिक प्रदेश के समस्त जिलों में प्रारंभ किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक के निर्देशन में डीएसपी (हेड क्वार्टर) श्री दीपक तोमर
, अनुविभागीय लहार श्री प्रवीण त्रपाठी, थाना प्रभारी लहार श्री रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी गोहद चौराहा श्री ब्रजेन्द्र सेंगर, थाना प्रभारी अटेर श्री अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी ट्रैफिक श्री राघवेंद्र भार्गव, थाना प्रभारी बरोही श्री अतुल भदौरिया, थाना प्रभारी महिला
श्री क्रांति राजपूत और सायबर सेल से श्री सत्यवीर सिंह, श्री राहुल यादव, श्री हरपाल चौहान, श्री रितिक यादव ने भिण्ड जिले में
एमजेएस कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं को सायबर संबंधी जानकारी दी और रैली भी आयोजित की गई। साथ ही ग्रामीण अंचलों तक साइबर अपराधों के विरुद्ध मुहिम जगाई जाएगी।