नरसिहंपुर : सोमवार, दिसम्बर , जिले में आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट 17 वर्षीय बालक- बालिका प्रतियोगिता का समापन सोमवार 25 दिसम्बर को स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में किया गया। समापन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी मुख्य अतिथि, तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेंद्र ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर श्री बंटी सलूजा, श्री सुदर्शन, श्री विद्या प्रताप पटेल, श्री तुलसीराम जाट, श्री आकाश कौरव, श्री अमितेंद्र नारोलिया मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि नरसिंहपुर जिले में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करने का अवसर मिला है। उन्होंने जिले में शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में किए गए सफल आयोजन की सराहना की। खिलाड़ियों को खेल और व्यायाम के साथ संतुलित जीवन के बारे में बताया और उन्हें शुभकामनाएं दी। श्री सोनी ने कहा कि माइक्रो मैनेजमेंट की सीख मां से लेना चाहिए। पढ़ने- लिखने के साथ- साथ खेलना भी स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
तेंदूखेड़ा विधायक श्री सिंह ने कहा कि खेल में जीत- हार के बीच निराशा को छोड़कर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अतिथियों ने बालक- बालिका वर्ग के विजेता, उपविजेता एवं बालक- बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, स्टेट ऑफिशल, अंपायर को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा खेल ध्वज ससम्मान जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, जिला क्रीड़ा अधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय चौबे और आभार व्हालीवाल जोनल सेकेट्री श्री मनीष कटारे ने किया। समापन अवसर पर अतिथियों ने कार्मल बैंड, एमएलबी एवं सीएम राइज स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने पर उन्हें पुरस्कार दिया। बल्लेबाज में सागर संभाग प्रियांशु पटेल, बॉलर जबलपुर संभाग में विदित सिंह, कीपर नइन अली रीवा संभाग, फील्डर सागर संभाग तनुज, मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच भोपाल संभाग के मलय रहे। बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ इन्दौर संभाग की बेटिंग ख्याति जैन, बॉलर एवं मैन ऑफ द मैच अनुष्का, कीपर अनवी भरतवाल जबलपुर संभाग, फील्डर एलिना उज्जैन संभाग, मैन ऑफ द सीरीज जान्हवी रीवा संभाग रही।