ABVP SFD के माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे – आयुष चौहान प्रांत SFD सह संयोजक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सारंगपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी वर्षाऋतु के सीजन को देखते हुए वृक्षारोपण के लिए नीम के 100 सीड बैक तैयार किये, विद्यार्थी परिषद के प्रांत एसएफडी सहसंयोजक आयुष चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वर्षा ऋतु में पूरे नगर व जिले भर में वृक्षारोपण को एक जन अभियान के रूप में लेते हुए पौधे लगाए जाएंगे, इसकी तैयारी हमने पूर्व से ही प्रारंभ कर दी है आज ही हमने नंदनवन नर्सरी में 100 सीड बैक तैयार किए हैं जो 9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष में लगाएंगे, वृक्षारोपण का यह अभियान एक जन अभियान बने इसके लिए नगर के वरिष्ठ जनों व युवाओं से हमारा आग्रह है की अभियान के माध्यम से जुड़कर इस वर्ष प्रकृति व पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाए, फीडबैक तैयार करने वाले कार्यकर्ताओं में नंदनवन पर्यावरण समिति मनीष सोनी शिरीश शर्मा भाग संयोजक शुभम शर्मा योग शिक्षक सुनील गुरुदेव शामिल रहे ।