श्यामा देवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 10वीं 12वीं परीक्षा उत्तीण कर लहराया अपना परचम।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज 13 मई को दोपहर के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का अंक पत्र जारी कर बच्चों के परिणाम घोषित कर दिया है।
वर्ष 2024 के 12वीं, 10वी, बोर्ड के नतीजे में 91.52 फीसदी पास हुए है। छात्र-छात्राओं सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट में नतीजे चेक करने के बाद अभिभावकों के साथ भी 12वीं के छात्र स्कूल पहुंचकर अपने मेहनत के बारे में बताते हुए हर्ष महसूस कर रहे हैं
तथा श्यामा देवी पब्लिक स्कूल बभनौली में सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आने के बाद श्यामा देवी पब्लिक स्कूल के 12वीं के मेघावी छात्र आर्य वीर गुप्ता ने 93.60 फीसदी से उत्तीर्ण व अमित पाठक ने 92.60 फ़ीसदी लाकर स्कूल के नाम को अग्रसर किया
व दसवीं पास छात्र-छात्राओं ने, राज वर्मा 94 फ़ीसदी, आध्या सिंह 92.4 फ़ीसदी व मंनतशा तबरेज 92.2, अद्विक जायसवाल 91.0 फ़ीसदी, उपेंद्र कुशवाहा 90.2 श्रेया सिंह 90.8 फीसदी लाकर स्कूल के नाम को अग्रसर करते हुए अपने परिश्रम का परचम लहराया । जिसमें स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य अजय कुमार राव व हेड मास्टर अजीत सिंह ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए उनके उत्कृष्ट भविष्य की कामना किए।