छात्रों के परीक्षा शुल्क जनभागीदारी से वहन करने के लिए स्वीकृति, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने जनभागीदारी समिति की बैठक लेकर महाविद्यालय के विकास के कई निर्देश दिये।
उज्जैन 14 सितम्बर। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन में आज 14 सितम्बर को जनभागीदारी समिति की बैठक उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की उपस्थिति में एवं श्री मयूर शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री हिमांशु रावल एवं सचिव जनभागीदारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अर्पण भारद्वाज एवं सदस्य डॉ.एचएस द्विवेदी उपस्थित थे। जनभागीदारी में कार्यरत सभी श्रेणी के सभी सदस्यों के वेतन में 2500रू. से लेकर 800रू. तक की वृद्धि की गई। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने जनभागीदारी में सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में विद्यार्थियों के आने-जाने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और बस लगाई जाये।
महाविद्यालय में नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रारंभ वाणिज्य एवं कला संकाय के विषयों तथा पूर्व में संचालित विषयों में अध्यापन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यकतानुसार अनुबंध आधारित मानसेवी अतिथि विद्वानों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया, जिससे अध्यापन सुचारू रूप से चलने के साथ ही विद्यार्थी शिक्षक अनुपात में भी सुधार होगा।
महाविद्यालय में बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर में निर्मल निर्माण परियोजना अंतर्गत निर्माण ईकाई की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे विद्यार्थियों को परियोजना कार्य तथा प्रशिक्षुता के लिए अन्य संस्थानों में नहीं जाना होगा तथा महाविद्यालय में निर्मित उत्पादों के विक्रय से प्राप्त राशि से अकादमिक गतिविधियों एवं आधारभूत संरचना के विकास को गति मिल सकेगी। अन्य प्रशासनिक, अकादमिक उन्नयन, विकास आधारित एवं विद्यार्थियों के हितार्थ गतिविधियों को निरंतर रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने महाविद्यालय के सामान्य विकास के लिये जो जो आवश्यक कार्य हैं, उन्हें पूरा कराया जाये। महाविद्यालय में स्टील रेलिंग लगाकर पैडेस्ट्रीयन पाथवे निर्मित करने हेतु लोक निर्माण विभाग की स्वीकृत दरों पर कार्य का प्रस्ताव मंत्री डॉ.यादव द्वारा नवीन वोकेशनल पाठ्यक्रमों के संचालन एवं महाविद्यालय में विकसित नर्सरी से पौधों के विक्रय प्रारंभ करने के निर्देश प्रदान किए गए। शोध को बढ़ावा देने के लिए शोध परियोजनाओं की स्वीकृति हेतु उच्च शिक्षा विभाग केा प्रेषित करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। आई.आई.टी. चैन्नई द्वारा संचालित स्वयम पाठ्यक्रमों की परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क जनभागीदारी से वहन करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर मंत्री डॉ.यादव द्वारा महाविद्यालय में स्थापित नवीन आठ स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण भी किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाडे के कार्यक्रमों का विधिवत उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में मातृभाषा हिंदी के महत्व को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों का उल्लेख करते हुए काम-काज में हिंदी के प्रयोग करने पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के लिए संचालित विविध कला रूपों द्वारा अभिव्यक्ति कौशल कार्यशाला की भी सराहना की गई। डॉ.यादव का सम्मान महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मयूर शाह द्वारा सम्मान किया गया एवं महाकाल मंदिर के पुष्पों से निर्मित स्मृति चिन्ह भी भेंट किया । अन्त में आभार डॉ.कल्पना सिंह संयोजक आई.क्यू.ए.सी ने माना।