विशेषज्ञों ने फायर सेफ्टी एवं सिक्योरिटी सेफ्टी से संबंधित आवश्यक जानकारी अपने वक्तव्य के माध्यम से साझा की।
कुशल जैन पत्रकार मालनपुर जिला भिंड
मालनपुर-औद्योगिक क्षेत्र नगर परिषद मालनपुर के अंतर्गत संचालित सूर्या रोशनी लिमिटेड द्वारा राजकीय सुरक्षा दिवस को मध्य में रखते हुए फैक्ट्री परिसर में विशेषज्ञों एवं अधिकारी की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का सफल प्रशिक्षण किया गया, इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से तपन बंदोपाध्याय जी एडीएम,
आनंद राय सरदार ड्यूटी डायरेक्टर आई•एच•एस, मुकुल चतुर्वेदी एचआरडी, संतोष पाठक एचआर हेड एसआरएफ लिमिटेड, योगेश चौहान, अचिन, जितेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार पैराग्रीन, मुकुल राय सूर्या पाइप्स लिमिटेड, चक्रवर्ती जी, रमेश जी, विवेक शर्मा, सुजीत मित्र, अशोक पांडे,
भार्गव जी, विनोद राजपूत, संजय सिंह कुशवाहा लीगल हेड, मनीष गुप्ता, हरि चरण, विनय कुमार, सुभाष सिंह, सुरेंद्र शर्मा, शिव प्रताप, अमरपाल शर्मा, दिनेश चौहान जी उपस्थित रहकर कार्यक्रम का सफल आयोजन देखा।
विशेषज्ञों ने भी फायर सेफ्टी एवं सिक्योरिटी सेफ्टी से संबंधित बात अधिकारियों समाजसेवियों एवं पत्रकारों, सुरक्षा कर्मचारीयों के समक्ष रखी।