कबीर मिशन समाचार।
नीमच। लम्बे समय से नीमच में एक ही मुर्द्धे पर शहर की जनता चर्चा करते देखी जा रही है कि मंदसौर-नीमच, जावरा ससंदीय क्षेत्र के चुने हुए सासंद सुधीर गुप्ता नीमच से तमाम सुविधायें छीनकर अपने गृह क्षेत्र मंदसौर को विकास के पथ पर ऊॅचाईयों पर ले जाते हुए ससंदीय क्षेत्र में शामिल नीमच जिले की जनता के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ करते हुए कदम दर कदम आगे बढ़ते जा रहे है और इसे विडम्बना ही कहा जायेगा कि हमारे क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि और सांसद प्रतिनिधि केवल माला पहनने तक ही सीमित है। जबकि उनका यह दायित्व बनता है कि नीमच से जो सुविधायें सासंद महोदय छीनकर अपने गृह क्षेत्र ले जा रहे है उस सम्बंध मे अपनी जुबान खोलने की जहमत करे तो ये शहर के हित में होगा। उक्त बात अपने प्रेस नोट के माध्यम से कहते हुए पूर्व पार्षद हाजी साबिर मसूदी ने कहा कि बात की जाये रेल सुविधाओं की तो नीमच से उदयपुर ट्रेन का ठहराव अपने मंदसौर मे करवाकर नीमच की जनता के साथ छल किया है। वही हाल ही में मेडिकल कॉलेज के मामले मे भी सासंद ने अपनी तरफ से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष कोई बात नहीं रखी, बात की जाये नीमच को उड़ान योजना में शामिल करने की तो यहॉं भी सासंद ने रतलाम सासंद के साथ मिलकर रतलाम और मंदसोर को उड़ान योजना में शामिल करवाया वही देश की सबसे बड़ी अल्कोलाइड अफीम फैक्टी को नजर अंदाज कर सीपीएस पद्धति वाला अफीम प्लान्ट मंदसौर मे शुरू हो उसके लिये प्रयास कर रहे है।
हाजी साबिर मसूदी ने कहॉ कि अभी हाल ही में एक ताजा तरीन मामला सामने आया है कि सासंद महोदय ने मंदसोर मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक मे कलेक्टर के समक्ष कहा कि आगामी दो सप्ताह में कलेक्टर के साथ बैठक कर वहॉं मंदसोर कलेक्टर कार्यालय में दुसरी मंजिल पर पासपोर्ट कार्यालय चालु किया जायें। मसूदी ने कहा कि ये समाचार सोश्यल मिडिया से लेकर अखबारों मे प्रकाशित होने के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि और नीमच में सासंद का मुखोटा लगाकर सासंद
प्रतिनिधि बने लोग नीमच से छीनती जा रही सुविधाओं के मामले में आखिर क्यों चुप है आखिर इनका जमीर कब जागेगा। ये भविष्य के गर्भ मे है।
हाजी साबिर मसूदी ने अन्त मे अपनी बात कहते हुए कहा कि शनिवार को स्थानीय फोर जीरो चौराहे पर कांग्रेस के बैनर तले महंगाई के मुद्धे पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मैं नीमच के आवाम की और से कांग्रेस के मंच से खड़े होकर नीमच से छीनती जा रही सुविधाओं के बारे मे सासंद सुधीर गुप्ता के विरूद्ध अपनी आवाज बुलन्द करूंगा। और वहॉं मौजूद मेरे सम्मानीय कांग्रेसजनों से भी नीमच के हित में विनम्र विनती करते हुए यह आग्राह करूंगा कि आमजन के बीच मे जाने से पहले नीमच के साथ सुधीर गुप्ता द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार के कारण मुद्धा बनाया जायें ताकि चुने हुए जनप्रतिनिधिीयों को भी पता चले कि मोदी की लहर मे जो लोग चुनाव जीतकर जनता को भूल बैठे है वे अब ये गलत फैमी दिलो दिमाग से निकाल दें।
पूर्व पार्षद हाजी साबिर मसूदी
वार्ड क्रमांक 20, नीमच
मोबा. 7772892200