कबीर मिशन समाचार। मध्य प्रदेश
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में आज एक बार फिर एक और हाई-वोल्टेज मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए सुपर फोर में प्रवेश किया है। भारत ग्रुप ए में दो मैचों में दो जीत और चार अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं। जबकि पाकिस्तान दो मैचों में एक जीत और दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई थी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए थे। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 विकेट लिया था। 148 रनों का पीछा करते हुए, भारतीय टीम विराट कोहली (35), रवींद्र जडेजा (35) और हार्दिक पांड्या (33) के बेहतरीन पारियों की बदौलत दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज़ ने 33 रन देकर 3 और नसीम शाह ने 27 रन देकर 2 विकेट लिया था।