दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी एमएल मालवीय ने बताया कि रबी उर्पाजन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ के
उर्पाजन के लिए कृषक पंजीयन कार्य हेतु शासन द्वारा निर्धारित तिथि 20 जनवरी से 31/मार्च/2025 तक की गई है। किसानों द्वारा नियत स्थानों एवं तिथियों में पंजीयन कराया जाए।पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था अंतर्गत 50 रूपये से अधिक शुल्क नहीं लिया जावे। उक्त संबध में जिले के किसान भाईयों से अपील है
कि किसान भाई समर्थन मूल्य पर गेहॅू विक्रय करना चाहते है तो वह अपना पंजीयन निर्धारित तिथि में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क,
लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर उपस्थित होकर करा सकते है अथवा स्वयं एमपी किसान एप के माध्यम से कर सकते है। जो किसान भाई पंजीयन नहीं करवाएंगे तो वह अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय नहीं कर सकते है।