भिंड मध्यप्रदेश

बरैया को टिकट मिलने पर समर्थकों ने जताई खुशी,सक्रिय हुए कार्यकर्त

मालनपुर/चुनावी रण का आगाज होते ही भिंड दतिया लोकसभा से भाजपा ने वर्तमान सांसद संध्या राय को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने भांडेर विधायक अनुसूचित जाति के कद्दावर नेता और दबंग नेताओं में शुमार फूल सिंह बरैया को टिकट देकर चुनाव को रोचक बना दिया है l बरैया के मैदान में आने से अब भाजपा की राहें आसान नहीं हैl क्योंकि फूल सिंह बरैया अनुसूचित जाति के नेता के तौर पर बड़े चेहरा माने जाते हैं और भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा के चंदन सिंह पुरा (सुकांड)के निवासी हैं और दतिया जिले की भांडेर तहसील से विधायक है ,उनका भिंड दतिया लोकसभा के साथ ग्वालियर चंबल ,अंचल में अच्छा खासा प्रभाव है और अच्छी खासी तादात में उनके समर्थक और कार्यकर्ता है l बरैया की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब से वह बसपा से अलग हुए है तब से बसपा मध्य प्रदेश में पनप नहीं पाई है l एक ओर वर्तमान सांसद संध्या राय के खिलाफ विरोध के स्वर फूट रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से फूल सिंह बरैया का टिकट होने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है और वह बरैया को जितने के लिए अभी से जनसंपर्क में लग गए हैं l मालनपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बरैया को टिकट मिलने पर मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की और कहा कि हम सभी कार्यकर्ता तन मन से बरैया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और अभी से जनसंपर्क कर रहे हैंl बरैया के कट्टर समर्थक मंगल सिंह ने बताया कि भाजपा का किला ढहने वाला है ,हम लोग बरैया को जिताने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और लोगों के बीच जाकर उनके लिए वोट मांग रहे हैं हम उन्हें सांसद बनाकर संसद में भेजेंगे ,उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद चुनाव लड़ने के बाद मुरैना चली जाएगी लेकिन बरैया हमारे बीच ही रहेंगे मालनपुर ,गोहद ,मेहगांव एवं अन्य कस्बा और तहसीलों में बरैया समर्थक सक्रिय हो गए हैं और अभी से जनसंपर्क करने में जुटे गए है

About The Author

Related posts