कबीर मिशन समाचार/खरगोन,
जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया,
खरगोन/मेनगांव। ग्राम मेनगांव की शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शा.मिडिल स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में बच्चो के साथ साथ शिक्षकों के द्वारा भी सूर्यनमस्कार किया गया। शिक्षक विजय पाटिल, और मालविका गोयल के द्वारा बच्चो को सूर्यनमस्कार एवं योग करवाया गया और योग के महत्व के बारे में बताया गया।
इधर मिडिल स्कूल में भी शिक्षक राकेश भालसे द्वारा बच्चो को सूर्यनमस्कार के फायदे के बारे में बच्चो को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रभारी मोहन गावशिंदे, प्रधान पाठक जयंत गीते,अम्बेडकर ग्रुप के सचिव जितु वर्मा, मेनगांव सरपंच-सूरज बाई चौहान,शिक्षक भवन मण्डलोई, लीलावती जोशी,संगीता पाटीदार, बरखा गुजराती आदि शिक्षक मौजूद थे।