कबीर मिशन समाचार। राजगढ़,
राजकुमार 7089513598,
खिलचीपुर| राजगढ़ जिले कि खिलचीपुर तहसील के ग्राम पंचायत बावड़ी खेड़ा तहत ग्राम फतेहपुर में बनाए जा रहे तालाब निर्माण में अनुसूचित जाति जनजाति के पट्टे धारियों कि भूमि मे अधिकरण किए गया। परंतु ऐसा करने से पहले न तो कोई नोटिस दिया न ही सर्व कर मुआवजा कि कोई व्यवस्था।
मामले को लेक सामाचारर ग्रामीण ना खुश हुए और दिनांक 10 जनवरी बसपा के इन्द्रसिंह वर्मा के नेतृत्व मे राजगढ़ क्लेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय कि मांग कि।
जिसमें फतेहपुर ग्रामीण व बसपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
More Stories
सेवानिवृत शिक्षक श्री मुवेल जी का विदाई समारोह समस्त स्कूल स्टाप बच्चो व साथियों द्वारा किया गया
तहसील कार्यालय के नोटिस में तहसीलदार ने लिखा हरिजन, क्या प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानते
पचोर मे गणतंत्र दिवस नगर में धूमधाम से मनाया गया है