कबीर मिशन समाचार।
नीमच। नीमच खेलो के क्षेत्र में बच्चों के भविष्य को उज्वल बनाने के लिए जिम्नास्टिक सेंटर संचालित है। मैक्स जिम्नास्टिक सेंटर पर टीशर्ट वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रोफेसर डॉ. आर.सी. मेघवाल की तरफ से जिम्नास्टिक खेल का प्रशिक्षण ले रहे बच्चो को 70 टीशर्ट वितरित किये गए। नीमच के समीप भोलियावास में अली फार्महाउस पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर व जिम्नास्टिक कोच राजकुमार सिन्हा द्वारा मैक्स जिम्नास्टिक सेंटर संचालित किया जा रहा है।जिसमे नीमच के कई बच्चें जिम्नास्टिक खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वही गुरुवार की शाम बच्चों को टीशर्ट वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद बच्चो द्वारा जिम्नास्टिक का डेमो दिखाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर डॉ.आर सी मेघवाल, संतोष मेघवाल, सीए दिलीप मित्तल, उमाकांत पुरोहित, अनु गर्ग( गूगल कंपनी), योग प्रशिक्षक श्याम मालवीय, चंदन सिंह, घनश्याम बाफना आदि उपस्थित थे। वही कोच राजकुमार सिन्हा,राकेश सिन्हा, अजय सरदार, धीरज नायक, राहुल चौधरी,रुकमणी देवी, रक्षा जैन, दिलीप रावल, लोकेश मोरवाल, ईश्वर सिंह चौहान, भवनेश सोन व सभी बच्चे उपस्थित रहे।