दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली गई जिसमें लोगों में उत्साह नजर आया यह वैशाख पूर्णिमा को मनाया जाता है बुद्ध पूर्णिमा (वेसक या हनमतसूरी) बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। यह बैसाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था ।
तथागत बुद्ध मन, सत्य, अहिंसा, करुणा और दया का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है उन्होंने चित्त की शांति तथा ह्दय में करुणा की शिक्षा दी । वर्तमान समय में भगवान बुद्ध के बताएं मार्ग पर चलकर विश्व शांति एवं सदभाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है भगवान बुद्ध का संदेश मानव के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा।